Ads (728x90)

मीरजापुर: सड़कों पर अतिक्रमण, चौराहों पर अवैध कब्जे के चलते एक तो वैसे भी नगर की यातायात व्यवस्था चौपट हो गई है। दूसरे सड़कों पर विचरण करते छुट्टा पशु व्यवस्था में कोढ़ का खाज बन गए हैं।
नगर के भरुहना-सदर तहसील मार्ग, वासलीगंज, संकटमोचन, तेलियागंज, इमरती रोड पर पशुओं का आतंक बढ़ गया है। रात में दस बजे के बाद मवेशी सड़कों पर धरने की शक्ल में पसर जाते हैं। फिर तो देते रहें हार्न, वे टस से मस होने वाले नहीं हैं। रात में बिजली कटने पर अंधेरे में साइकिल सवार पशुओं से भिड़कर घायल भी हो जा रहे हैं लेकिन पालिका प्रशासन छुट्टा पशुओं को लेकर ज्यादा मेहरबान दिख रहा है। एक बार भी अभियान नहीं चला, जबकि प्रशासनिक बैठकों में हर बार मामला उठाया जाता है। नागरिकों का कहना है कि पशुओं के हमले से कई जाने चली गई। कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। एक बार यदि अभियान चलाकर कार्रवाई कर दिया जाए तो पशुपालक अपने मवेशियों को सड़कों पर छोड़ेंगे ही नहीं। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन को कड़े कदम उठाने होंगे |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger