Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन



भिवंडी। भिवंडी का धामनकरनाका मित्र मंडल व स्वाभिमान सेवा संस्था द्वारा बनाया गया भव्य गणेशोत्सव पंडाल दर्शनार्थियों के लिये उद्घाटन के बाद खोल दिया गया है । जिसका उद्घाटन विवेकानन्द केन्द्र के कोकण विभाग संगठक सुजाता दलवी ,भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल के हाथों किया गया ।
वहीं प्रथम आरती भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आर सी पाटिल द्वारा करने के बाद प्रथम दर्शन खडवली स्थित मातोश्री वृद्धाश्रम के माता-पिता के दर्शन के बाद आम भक्तों के लिये खोल दिया गया, इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त नरेश मेघराजानी, प्रकाश धामणकर आदि उपस्थित थे । मंडल व द्रोण फाउंडेशन द्वारा मातोश्री वृद्धाश्रम को २ बडे कपाट भेट स्वरूप दिया गया । बतादें कि मंडल का २९ वां वर्ष है , मंडल द्वारा हर वर्ष देश के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों की हूबहू प्रतिकृति बनाकर भिवंडी की जनता को दर्शाते आ रहे हैं जिससे भिवंडी के गणेश भक्तों में भी काफी उत्साह का माहौल रहता है । इस वर्ष मंडल द्वारा कन्याकुमारी स्थित प्रसिद्ध विश्वगुरु के रुप में विख्यात स्वामी विवेकानन्द का रॉक मेमोरियल की ११० फुट का भव्य मंदिर निर्माण किया गया है जिसमें अंदर बाहुबली फिल्म के महेश पति महल का भव्य महल की कलाकृति बनाई गई है , इस महल को बनाने के लिये फिल्म नगरी के सेट तैयार करने वाले आरिफ खान व आमिर खान द्वारा निर्मित किया गया है । वहीं मंदिर की कलाकृति कलकत्ता के धनंजय नामक डेकोरेटर के मार्गदर्शन में लगभग १५० कुशल कारीगर उड़ीसा से आकर पिछले डेढ़ महीने से दिन रात कडी मशक्कत के फलस्वरूप तैयार किया है । इस पंडाल को ईकोफ्रेंडिली तरीके से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुये बनाया गया है जिसमें ८००० बांस, 4 हजार मीटर कपड़ा तथा थर्माकोल का प्रयोग करके तैयार किया गया है । पूरे धामनकरनाका परिसर को बेटी बचाओ बेटी पढाओ , नारी सशक्तिकरण , वृक्ष लगाओ , जय जवान जय किसान , जल ही जीवन है , राष्ट्रीय एकात्मता , स्वच्छता अभियान , सर्वधर्म समभाव आदि जनता को जागरुक करने वाले बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं । इसी प्रकार परिसर में २० सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं , गणेश भक्तों को दर्शन के लिये किसी प्रकार की परेशानी व असुविधा न हो इसके लिये पुलिस के अलावा लगभग ३०० स्वयं सेवक व सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं । उक्त संदर्भ में धामनकरनाका मित्रमंडल व स्वाभिमान सेवा संस्था के संस्थापक/ अध्यक्ष संतोष एम शेट्टी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि ५ वर्षों से मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति स्व. ए पी जे अब्दुल कलाम के नाम पर चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया जाता है जो २७ अगस्त को वरालादेवी मंगल कार्यालय में आयोजित किया जायेगा जिसमें सभी स्कूलों से लगातार ४ हजार बच्चे भाग लेंगे । इसी प्रकार गणेश दर्शन स्पर्धा आदि का आयोजन मंडल कई वर्षों से करता आ रहा है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger