Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे के आदेशानुसार भारत छोड़ो आंदोलन का 75 वा वर्धापनदिन तथा नए भारत के संकल्प से सिद्धी के रूप में मनाया जारहा है।उक्त कार्यक्रम अंतर्गत रविवार को भाजपा शहर जिला शाखा द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था .उक्त अवसर पर वॉटर सप्लाय स्थित बाल गंगाधर तिलक के पुतला का अभिवादन करते हुए भव्य बाईक रैली द्वारा तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया .विधायक महेश चौघुले व भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष एम् शेट्टी के शुभहस्तों मंडई स्थित महात्मा गांधी,तिलक चौक स्थित बाल गंगाधर तिलक ,शिवाजी चौक स्थित छत्रपती शिवाजी महाराज के पुतले पर ,आयजीएम उप जिला अस्पताल के पास स्वतंत्र सैनानी स्मारक,पुरानी महानगरपालिका स्थित भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर आदि महात्माओं के पुतले पर पुष्पहार अर्पण कर आदरांजली दी गई .इसी प्रकार भाजपा मध्यवर्ती कार्यालय में भारत माता,पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी आदि की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण किया। इस तिरंगा शोभा यात्रा के दरम्यान भारत माता की जय एवं वंदेमातरम की जय से परिसर गूंज उठा .उक्त तिरंगा शोभा यात्रा में सहभागी कार्यकर्ताओं ने भिवंडी शहर कचरामुक्त व खड्डेमुक्त करने के लिए संपूर्ण योगदान देने की शपथ लेकर यात्रा का समापन किया .उक्त तिरंगा शोभा यात्रा में भाजपा गटनेता निलेश चौधरी,विरोधी पक्षनेता श्याम अग्रवाल,आरपीआय शहर जिलाध्यक्ष महेंद्र गायकवाड,नगरसेवक सुमित पाटिल ,नित्यानंद नाडर,संघटन महासचिव एडवोकेट हर्षल पाटील,प्रेमनारायण राय,उपाध्यक्ष विशाल पाठारे,जियालाल गुप्ता,ललित पाटिल , सुरेश गडा,युवाध्यक्ष एडवोकेट वैभव भोईर,महिला अध्यक्षा ममता परमानी,महिला आघाडी अध्यक्षा सुगंधा टावरे,नगरसेवक हनुमान चौधरी,दिलीप कोठारी,नगरसेविका साखराताई बगाडे,रवी पाटिल ,लक्की सिद्दीकी ,मंडल अध्यक्ष विजय धुले, राजेंद्र वासम, हरेश हरिया, मोहन बल्लेवार,निलेश कोंडलेकर, उत्तर भारतीय अध्यक्ष मनोज सिंह ,अल्पसंख्यक अध्यक्ष वसीम अन्सारी, शिलानंद झा , दीपक झा,अविनाश सिकची,रेखा पाटिल ,गीता चौधरी,कल्पना शर्मा,रुचिता धोंडे,विकास जैन, भोलानाथ गुप्ता, नंदन गुप्ता आदि सहित सैककडो भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहभागी थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger