Ads (728x90)

धामनकर नाका मित्र मंडल को मिला प्रथम पुरस्कार |
सभी धर्मो का आदर व सम्मान करते हुए त्यौहार मनाएं – सत्यनारायण |

भिवंडी। एम एच पंडित । भिवंडी पुलिस परिमंडल 2 द्वारा आयोजित गणेशोत्सव 2016 पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए ठाणे के अपर पुलिस आयुक्त सत्यनारायण ने कहा कि त्यौहार मनाते समय सभी को इस बात की सावधानी रखना ज़रूरी होता है कि किसी धर्म का अनादर न हो | सभी धर्म के लोग मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाएं | त्योहारों पर सुरक्षा का विशेष ध्यान दें | भिवंडी वासी व पुलिस विभाग मिलकर पूरे जगत में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल को आगे भी कायम रखेंगे, ऐसा मुझे पूरा विश्वास है |
भिवंडी पुलिस परिमंडल 2 द्वारा गणेशोत्सव 2016 राष्ट्रीय एकता व धार्मिक भाईचारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन स्थानीय स्व. मीनाताई ठाकरे हॉल तीन बत्ती स्थित में अपर पुलिस आयुक्त सत्यनारायण की अध्यक्षता में किया गया | उक्त समारोह में भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त नरेश मेघराजानी, सार्वजनिक गणेश उत्सव महामंडल अध्यक्ष मदन भोई तथा सभी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आदि उपस्थित थे | सबसे आश्चर्य की बात यह देखी गई कि इस वर्ष भिवंडी पुलिस द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण त्यौहार गणेशोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद, विधायक, महापौर तथा उपमहापौर सहित एक भी जनप्रतिनिधि उपस्थित नही थे | महापौर जावेद दलवी समारोह शुरू होने से पहले हाज़िरी लगाकर चले गए | जिसकी चर्चा पूरे शहर में व्याप्त है | कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल ने कहा कि लोकमान्य तिलक द्वारा गणेशोत्सव त्यौहार आयोजन करने का अधिप्राय मुझे भिवंडी में दिखाई पड़ा | पिछले वर्ष किसी भी मंडल पर गुनाह दाखिल नही करना पड़ा, यह भिवंडी की विशेषता है | महामंडल के अध्यक्ष मदन भोई ने भिवंडी में व्याप्त गंदगी तथा गड्ढों पर चिंता व्यक्त करते हुए मनपा प्रशासन को जमकर खरीखोटी सुनाई | जबकि, समारोह में मनपा प्रशासन का एक भी अधिकारी मंच पर उपस्थित नही था | इस कार्यक्रम में सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की निरिक्षण समिति के सदस्य प्रा. सुमित्र काम्बले, जगदीश पाठारे, शरद भसाले, कृष्णगोपाल सिंह, वामिक इकराम, एड. नियाज़ मोमिन, मधुकर गायकवाड व श्रीराम पाटिल को स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | मुख्य कार्यक्रम पुरस्कार वितरण में इस वर्ष धामनकर नाका मित्र मंडल को प्रथम पुरस्कार तथा स्व. नाना मित्र मंडल, कामतघर को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया | द्वीतीय पुरस्कार – युवा मित्र मंडल, खोणीगाँव व जयहिंद मित्र मंडल, पद्मानगर, तृतीय पुरस्कार – समर्थ मित्र मंडल, शास्त्रीनगर व बालगोपाल मित्र मंडल, नारपोली को अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया | इसी प्रकार संत शिरोमणि नामदेव युवा मंडल, चाँदमल करवा कंपाउंड गौरीपाडा, वक्रतुंड मित्र मंडल, ड्रीम काम्प्लेक्स कोणगाँव, सत्संग मित्र मंडल लाहोटी कंपाउंड, युवक मित्र मंडल घूंघटनगर, उत्तर भारतीय बालगोपाल मित्र मंडल बालाजी नगर व उत्तर भारतीय गणेशोत्सव मंडल नर्मदानगर, नारपोली सहित अन्य सार्वजानिक गणेशोत्सव मंडलों को सम्मान चिन्ह, प्रमाण पत्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया | उक्त समारोह में गणेशोत्सव के दौरान गणेश मंडलों का स्वागत करने वाली हिन्दुस्तानी मस्जिद ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी मुश्ताक मोमिन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया | समारोह का संचालन प्रा. सुमित्र काम्बले तथा आभार प्रदर्शन एसीपी नरेश मेघराजानी ने किया |
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger