Ads (728x90)

-प्रोजेक्ट मिलन समारोह में मिली बड़ी सफलता
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में रविवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 12 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया। यह विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी किया गया। इस दौरान रामलोचन मुसहर पुत्र छविनन्दन निवासी रैकरी थाना मड़िहान वह रीता देवी पुत्री बहादुर मुसहर निवासी नौडिहा थाना पन्नूगंज सोनभद्र। पारसनाथ पुत्र शिवनाथ निवासी कंतित थाना विन्ध्याचल, ज्ञान देवी पुत्री भग्गू निषाद निवासी बेलाही थाना लालगंज मीरजापुर। को एक साथ रहने के लिए राजी खुशी मिलाया गया। इसी प्रकार सुनीता देवी पुत्री मोलई प्रसाद निवासी सेमरी बाँध राय थाना कोरांव इलाहाबाद, अजय शंकर पुत्र स्व. मक्खन लाल निवासी विन्ध्यचाल थाना विन्ध्याचल तथा ज्ञान्ती कुमारी पुत्री बृजलाल निवासी जिरहुलिया थाना मड़िहान रामबृक्ष पुत्र दुल्लर निवासी बैरहवा थाना मड़िहान। राखी पुत्री कल्लू शर्मा निवासी इमामबाड़ा थाना कोतवाली कटरा राजेश शर्मा पुत्र रामशरण निवासी मछरहट्टा थाना रामनगर वाराणसी। सीमा देवी पुत्री सीता राम निवासी घराघनपुर थाना लालगंज, सतीश कुमार पुत्र रामबली निवासी दुबरा पहाड़ी थाना विन्ध्याचल। अब्बास उर्फ दरोगा पुत्र स्व. अजीज निवासी खण्डवा नाला थाना कटरा मीरजापुर, यास्मीन बेगम पुत्री अब्दुल रहीम निवासी बाबूपुर थाना जफराबाद जौनपुर। एंव मन्जू देवी पुत्री स्व. रामजी यादव निवासी मठिया थाना चील्ह मीरजापुर, अनिल पुत्र श्याम बिहारी यादव निवासी पखवैया थाना चील्ह मीरजापुर।चन्दा देवी पुत्री छांगुर निवासी गंगापुर थाना चुनार मीरजापुर, मनोज कुमार पुत्र स्व. अमरनाथ नागर निवासी भोपली थाना अलीनगर चन्दौली। फरीदा खातून पुत्री मो. अली अहमद निवासी जसोवर पहाड़ी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर, अब्दुल सरोज पुत्र लल्लन अंसारी निवासी सब्जी मोहाल थाना चुनार। संगीता देवी पुत्री स्व. पारसनाथ निवासी विन्ध्याचल मीरजापुर, शारदा प्रसाद गुप्ता निवासी हुसैनीपुर थाना औराई भदोही। सीमा देवी पुत्री तौलन निवासी मझिगवां थाना देहात, लवकुश पुत्र मुन्नी लाल निवासी घोड़ाताय थाना विन्ध्याचल रहे। पुलिस लाईन में बनाये गये परिवार परामर्श केन्द्र कार्यालय प्रोजेक्ट मिलन में होने वाली उक्त समस्त कार्यवाही के दौरान महिला परिवार परामर्श केन्द्र के प्रभारी अशोक कुमार सिंह, महिला आरक्षी शशिबाला यादव, महिला आरक्षी आसमां, महिला आरक्षी रागिनी, महिला आरक्षी संगीता, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव सदस्य महिला परिवार परामर्श केन्द्र, श्रीमती पार्वती पाण्डेय सदस्य महिला परिवार परामर्श केन्द्र, डा.कृष्णा सिंह सदस्य महिला परिवार परामर्श केन्द्र उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger