भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के चलते अल्पवयीन लडकी व लडके के अपहरण की घटना दिनोदिन घटित हो रही है इस प्रकार बढती घटनाओं से अभिभावकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। निजामपूर पुलिस स्टेशन एवं कोनगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत अल्पवयीन लडकी - लडके का अपहरण, यह दो अलग अलग घटना शुक्रवार को घटित हुुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना चाँद कलीमुद्दीन अंसारी ( 5, निवासी .काटई ) यह अपने घर के सामने खेल रहा था खेलते हुए अचानक गाायब हो गया .देर शाम तक चाँद घर नहीं आया .माता-पिता ने उसे चारों तरफ तलाश किया परंतु नहीं मिला .इसलिए निजामपूर पुलिस स्टेशन में चाँद का अपहरण होने का मामला दर्ज कराया है . इसकी विस्ततृ जांच पुउनि डी.डी.घोगरे कर रहे हैं . तथा दूसरी घटना कोनगांव स्थित मरियम अपार्टमेंट में रहने वाली रशिदा अब्दुल शेख ( 16 ) नामक युवती को कल्याण दुधनाका स्थित निवासी तारिक अरशद मुल्ला ( 34 ) बहला फुसला कर साथ लेकर फरार हो गया है इस प्रकार की शंका रशिदा की मां फातिमा ने व्यक्त की है। फातिमा की शिकायत पर कोनगाां पुुलिस ने तारिक अरशद मुल्ला के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। उक्त अपहरण की विस्तृत जांच कोनगांव पुलिस स्टेशन के एपीआय एस.बी.बिडगर कर रहे हैं .
Post a Comment
Blogger Facebook