प्रतापगढ़।(प्रमोद श्रीवास्तव)जब ए डी एम को खानी पड़ी झेंप।हुआ यह की बिकास भवन में काबीना मंत्री मोती सिंह अधिकारियो संग विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कर रहे थे।काबीना मंत्री के पास ए डी एम सोम नाथ विराज मान थे।बात चीत के दौरान मंत्री से उन्होंने बताया सर यहाँ नक़ल पर रोक नही लग पा रही है।इतनी बात सुनते ही काबीना मंत्री तुरंत ए डी एम से सवाल कर बैठे,बोले आप नक़ल पर रोक लगाने के लिए अब तक क्या किये।कितने केंद्रों का निरीक्षण किये।यस डी एम क्या कर रहे है,कौन सी कार्यवाही किये।डी आई ओ एस की अकेले जिम्मेदारी है क्या?काबीना मंत्री इसी के साथ जब यह कहे की अन्य जनपदों की अपेक्षा यहाँ की स्थित काफी हद तक ठीक है।काबीना मंत्री के जबाब सवाल से बैठक में सन्नाटा छा गया।उल्लेखनीय है कि नक़ल पर रोक थाम लगाने के लिए डी एम ने ए डी एम व् यस डी एम को भी जिम्मेदारी सौपी थी।
Post a Comment
Blogger Facebook