Ads (728x90)

झिंगुरा। तेज गति से आ रहे आटो की टक्कर से एक बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे लोगो की मदद से नीजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना के बारे में बताया जाता हे कि चकेसर गांव निवासी रामू मार्य 25 पुत्र मगरू शुक्रवार को अघवार बाजार सामान लेने आया था। बताया जाता है कि सामान खरीद वह बाइक से घर लौट रहा था कि जैसे ही अघवार चैराहे के पास पहंुचा कि पड़री की तरफ से तीव्रगति से आ रहे टैम्पो ने उसे टक्कर मार दी। हुए घटना मेें वह बुरी तरह से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए नीजी चिकित्सक के यहां पहंुचाया गया। मौके पर मौजूद लोगो ने टैम्पो को पकड़ लिया।

Post a Comment

Blogger