Ads (728x90)

मुंबई ( मोहम्मद मुकीम शेख ) घाटकोपर पुर्व की रेल्वे पुलिस कॉलीनी की ३ नंबर इमारत की अत्यंत खराब अवस्था है. इमारत स्लॅब न गिरे इसके लिए निवासियों ने टेका लगाया है. ३ नंबर इमारत में कुल ८० मकान है. इस ८० मकान में रेल्वे पुलिस कर्मचारी रहते है . इस प्रत्येक मकानों में स्लॅब गिरने की घटना बार बार हो रही है. इमारत में बड़ो के साथ साथ छोटे बच्चे भी डर का वातावरण देख रहे है. इमारत की किसी मकान के छत का स्लॅब, मकान में बड़ा छेद हुवा है, और सीढ़ियों में छेद हुवा है. इतना ही नही कुछ दिनों पहले शॉर्ट सर्किट भी हुवा था.

इस इमारत के निवासी जान जोखिम में डालकर रह रहे है. इमारत में कोई भी एक मकान नही है कि जिस मकान में स्लॅब न गिरा हो. इस इमारत के निवासियों ने बार बार प्रशासन के पास शिकायत किया है. प्रशासन ने निवासियों को इमारत खाली करने की नोटिस दिया है. प्रशासन ने जिस इमारत के निवासियों की शिफ्टींग करेगी यह निवासियों को कहा जाता है. उस इमारत के मकानों की चाभी अभी तक नागरिको नही मिली. लोगो का रक्षा करने वाली पुलिस के परिवार की रक्षा कोंन करेगा यह सवाल इस इमारत की अवस्था देखनेपर सभी के शंका जरूर उपस्थिती होगा.

Post a Comment

Blogger