Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुका के पिंपलास ग्रामपंचायत क्षेत्र स्थित भुमी वर्ल्ड बी - 2 स्थित गोदाम का प्लास्टर करने का काम शुरू है परंतु मजदूर के जीवन को धोका न पहुंचे इसलिए किसी प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी । इसी क्रम में परांची पर खड़े होकर काम करने वाले मजदूर की नीचे गिरने से मृत्यू होने की घटना घटित हुई है .इस प्रकरण में लेबर ठेकेदार के विरुद्ध कोनगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार .सोनू प्रकाश कुशवाह ( 35)नामक बांधकाम मजदूर परांची से प्लास्टर का काम कर रहा था परंतु लेबर ठेकेदार राफे खुर्शीद अंसारी ( 32 निवासी . निजामपुरा ) ने जीवित मजदूर की सुरक्षा के लिए हेल्मेट ,शेफ्टी बेल्ट,लकडी परांची , जाली आदि सामग्री उपलब्ध नहीं किया था ।इसलिए काम करते समय सोनू का पैर फिसल गया और वह नीचे जमीन पर गिर गया जिसकारण उसके सिर ,पीठ आदि भाग मे गंभीर रूप से मार लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई . पुलिस ने ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पोह.ज्ञानेश्वर शिंदे कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger