प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) कटरामेंदनीगंज क्षेत्र के धनीपुर खजोहरी में बलिकरन सरोज पुत्र बाबूलाल निवासी धनीपुर खजोहरी के बच्चे बेर तोडने इन्द्रप्रताप मौर्या निवास धनीपुर खजोहरी के घर के पास गये थे बेर तोडते समय वहाँ और बच्चो से कहासुनी होने लगी उसके बाद महिलाएं भी वहां पहुंचकर आपस में झगडा करने लगी , तभी खेत में काम कर रहे बलिकरन सरोज वहाँ आ गया और तमंचे से इन्द्रप्रताप मौर्या को गोली मार दी । गोली दाहिने हाथ में लगी ,आनन फानन में घायल इन्द्रप्रताप को जिला अस्पताल भेजा गया । सूचना पर सिटी चौकी इंचार्ज अमरनाथ राय और यू पी 100 पहुंचकर घटना की जांच कर रहे ॥
Post a Comment
Blogger Facebook