मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी/संतोष गिरी)लालगंज थाना क्षेत्र के बिंदनगर के समीप साइकिल से गिर कर महिला घायल हो गई जिसका उपचार स्थानीय स्तर पर कराया गया। राजापुर कलवारी गांव निवासी महेशचन्द्र अपनी पत्नी कलावती 40 के साथ साइकिल से लालगंज की ओर जा रहे थे कि वह जैसे ही बिंदनगर बाजार पहुंचे थे कि सामने से आ रहे एक वाहन से बचने के चक्कर में साइकिल समेत गिर पड़े। परिणामस्वरूप उनकी पत्नी घायल हो गई। उनके हाथ पैर में चोट लगने के साथ कमर में चोट लगना बताया जा रहा है।
Post a Comment
Blogger Facebook