Ads (728x90)


मुंबई ( मोहम्मद मुकीम शेख ) मुंबई उपनगर से ईद -ए- मिलाद जुलुस की सेंट्रल ईद -ए - मिलादुन्नबी कमेटी  अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री, विधायक मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने  संबोधित करते हुवे कहा कि  मुस्लिम समाज को प्रधानमंत्री तीन तलाक के नाम पर गुमराह कर रहे है मोदी साहब आपको को मुस्लिम औरतो को इंसाफ देना चाहते है तो पहले जशोदा बेन को इंसाफ दो यह विचार विधायक मोहम्मद आरिफ नसीम खान के है श्री खान ने ईद-ए-मिलाद के जलसा को संबोधित करते हुवे फिर कहा कि मोदी जी आप तो प्रधानमंत्री बन गए फिर भी आपने जशोदा बेन को इंसाफ नही दिया और आप मुस्लिम औरतो को तीन तलाक के नाम पर इंसाफ दिलाने के नामपर हिन्दुस्तान के मुस्लिम समाज को बहका रहे है औरतो को अधिकार तो हमारे सरियत ने आज से 1400 सौ साल के पहले ही दिया है और वह कयामत तक बदला नही जा सकता फिर जलसा को संबोधित करते हुवे मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने कहा कि आज पूरी दुनिया परेशान है कही दंगा हो रहा तो कही फसाद हो रहा है इसको खत्म करना है तो पैग़म्बर मोहम्मद (स.अ. स.)  के बताए रास्ते पर चलोगे तो अपने आप देश में अमन और सुकून बढेगा। उक्त जलसा को कायदे जुलुस सहजादे गाजी ऐ- मिल्लत अल्लामा मौलाना सैय्यद नूरानी मियां साहब ने संबोधित करते हुवे कहा कि हुजूर के पैदाइस के पहले बेटियां दफनाई जाती थी हमारे नबी ने बेटी बचाओ का नारा नही लगाया बल्कि बेटीयो को बचाया और सबसे पहले हमारे नबी ने औरतो को अधिकार दिया और लड़कियों को दफनाना बंद किया गया मौलाना ने फिर कहा कि  पहले भारत में औरते जलाई जाती थी  गरीब नवाज भारत पहुचे तो यहा औरतो को जलाना बंद किया गया। मुंबई उपनगर के घाटकोपर  स्थित चिराग नगर से   सेंट्रल ईद -ए - मिलादुन्नबी कमेटी  अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री, विधायक मोहम्मद आरिफ नसीम खान की अध्यक्षता में और कायदे जुलुस सहजादे गाजी ऐ- मिल्लत अल्लामा मौलाना सैय्यद नूरानी मियां साहब की प्रमुख उपस्तिथि में  जुलुस की शुरुवात किया गया  हर साल की तरह इस साल भी  घाटकोपर के चिराग नगर से जुलुस निकलकर पारसीवाड़ी, चिराग नगर एल बी एस मार्ग, घाटकोपर पुलिस चौकी के पास, सर्वोदय हॉस्पिटल, गोपाल भवन, श्रेयस सिंग्नल, अल अंसार, दामोदर पार्क, पंखेशाह  बाबा के मजार पर चादर चढ़ाकर घटकोपर मुस्लिम कब्रस्तान के सामने फातिहा पड़कर, फायर बिर्गेड मदीना मस्जिद , अक्सा मस्जिद से होता हुवा मदीना मस्जिद में सलातो सलाम के बाद के जुलुस पूरा हुवा। जलसा मौलाना इजहार अहमद बरकाती साहब के तिलावते कुरान से सुरुवात की गयी उक्त अवसर पर सेंट्रल ईद -ए - मिलादुन्नबी कमेटी  अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री, विधायक मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने हजरत पैग़म्बर मोहम्मद (स.अ.)   कायदे जुलुस सहजादे गाजी ऐ- मिल्लत अल्लामा मौलाना सैय्यद नूरानी मियां साहब के साथ जलसा और जुलुस में पीपुल्स पार्टी के प्रो.जोगेंद्र कवाड़े, फिल्म स्टार अली खान, मौलाना रज्जब अली साहब, मौलाना फारूक साहब, मौलाना नसीम अख्तर चतुर्वेदी, मौलाना अब्दुल रहीम साहब, मौलाना मेराज साहब मुख्यरूप से मंच पर उपस्थित थे बता दे की हजरत पैगम्बर मोहम्मद (स.अ.) के जन्मदिन ईद -ए - मिलादुन्नबी  के अवसर  पर मुंबई उपनगर के सबसे बड़े  सेंट्रल ईद -ए - मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा निकलने वाले जुलुस की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री, विधायक मोहम्मद आरिफ नसीम खान  पिछले २७ वर्षो से  कर रहे है इस वर्ष निकलने वाला जुलुस का ६४ वा वर्ष है जुलुस में सभी मस्जिद के धर्म गुरु, मौलाना, सामाजिक संस्था के पदाधिकारी शामिल थे इस जुलुस में  में मुस्लिम समाज के लाखो  लोग शामिल होकर  नारे लगाते हुवे चल रहे थे और तरह-तरह की झांकिया निकाली गयी थी। जुलुस का संचालन कमेटी के महासचिव अलताफ मुंशी ने कीया जलसा और जुलुस को सफल बनाने के लिए कमेटी के खुर्शीद सिद्दीकी,मोहम्मद शरीफ खान, नासिर गोहर खान, हाजी मुख़्तार, मोहम्मद मुकीम शेख, शादाब खान, आलम सर, खलील खोत, आफताब खान, अमजद सिद्दीकी, इरफ़ान अंसारी,नफीस खान, अब्दुल रहमान गैरेज वाले, हाजी अब्दुल वहाब साहब, शफी इलेक्टिशियन, सलीम शेख, अवेश खान, इस्तियाक खान ने  जुलुश को सफल करने के लिए अथक प्रयास किया

Post a Comment

Blogger