मध्य रेल के उपनगरीय खण्डों पर अनुरक्षण कार्य चलने के कारण दिनांक 06.11.2016 को निम्न अनुसार मेगा ब्लाक परिचालित किया जायेगा।
मेन लाइनः
मुलुंड - माटुंगा अप फास्ट लाइन पर सुबह 11.20 बजे से दोपहर 4.20
बजे तक
सुबह 10.59 बजे से दोपहर 04.20 बजे तक थाणे से छूटनेवाली अप फास्ट लाइन की सभी सेवाएं मुलूंड-परेल स्टेशनों के बीच अप स्लो लाइन पर चलाई जाएगी तथा परेल स्टेशन तक सभी स्टेशनों पर रूकेंगी और पुन: अप फास्ट लाइन पर चलाई जाएगी एवं अपने गंतव्य स्थान पर 20 मिनट देरी से पहुंचेगी।
सुबह 10.08 बजे से दोपहर 2.42 बजे तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से छूटने वाली डाउन फास्ट लाइन की गाडियॉं अपने संबंधित हाल्ट के अलावा घाटकोपर, विक्रोली, भांडुप एवं मुलूंड स्टेशनों पर रुकेंगी और अपने गंतव्य स्टेशन पर 15 मिनट देरी से पहुंचेगी।
सुबह 11.00 बजे से शाम 06.00 तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से जानेवाली तथा आनेवाली सभी स्लो लोकल सेवाएं अपने निर्धारित समय से 10 मिनट देरी से पहुंचेगी।
ब्लॉक अवधि के दरम्यान आनेवाली सभी मेल/एक्सप्रेस गाडीयॉं 20 मिनिट देरी से पहुंचेगी।
50103 दादर-रत्नागिरी पैसेजर दिवा स्टेशन से छूटेगी एवं 50104 रत्नागिरी-दादर पैसेजर की सेवा दिवा स्टेशन पर निरस्त की जायेगी।
50103 पैसेजर यात्रियों के लिए दादर से दिवा के बीच विशेष लोकल सेवांए चलाई जाएगी जो दादर से 3.40 बजे छूटेगी, थाणे 04.06 बजे पहुंचेगी तथा दिवा 4.13 बजे पहुंचेगी।
हार्बर लाइनः
नेरूल-मानखुर्द अप तथा डाऊन लाइनों पर सुबह 11.10 बजे से दोपहर 4.10 बजे तक
सुबह 10.11 बजे से दोपहर 3.29 बजे तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से पनवेल/बेलापुर/वाशी के लिए छूटने वाली सभी सेवाएं तथा सुबह 10.29 बजे से सायं 3.46 बजे तक पनवेल/बेलापुर/वाशी से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के लिए छूटने वाली सेवाएं निरस्त रहेगी।
ब्लाक के दौरान छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-मानखुर्द एवं थाणे-पनवेल खंड पर विशेष सेवाएं चलाई जाएंगी।
हार्बर लाइन के यात्रियों को सुबह 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक ट्रॉन्स हार्बर तथा मेन लाइन होकर यात्रा करने की अनुमति दी गयी है।
ब्लाक के परिणाम स्वरूप अन्य दिनों की तुलना में उपनगरीय गाडियों में अधिक भीड-भाड हो सकती है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे लोकल गाडियों के फुट-बोर्ड, रूफ टॉप एवं खचा-खच भरी लोकल मे यात्रा न करे। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस असुविधा के लिए रेल प्रशासन को सहयोग दें।
Post a Comment
Blogger Facebook